कानपुर, जुलाई 18 -- चकेरी। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने चार चरस तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के मुताबिक आरोपितों के पास से 4.59 किलो चरस और दो बाइक मिली हैं। चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर एयरपोर्ट रोड पर घेरेबंदी कर चार आरोपितों को दो बाइक के साथ पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अनवरगंज निवासी मोहम्मद अजहर, चुन्नीगंज निवासी आसिफ, बादशाहीनाका निवासी मोहम्मद शादाब और कर्नलगंज छोटे मियां का हाता निवासी मोहम्मद वसी बताया। आरोपितों ने बताया कि वे लोग घूम-घूमकर बाइक से शहर समेत आस-पास के जिलों में चरस की तस्करी करते हैं। 4.59 किलो चरस बरामद हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...