हल्द्वानी, सितम्बर 18 -- हल्द्वानी। काठगोदाम पुलिस ने एक आरोपी को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान बुधवार रात शीशमहल गैस गोदाम के पास से गुजर रहे युवक को पुलिस ने रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से 4.58 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान नीरज रावत निवासी कृष्णा विहार फेस-1 कैनाल रोड के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...