सीतामढ़ी, अक्टूबर 6 -- परिहार। परिहार विधानसभा अंतर्गत कुम्मा बेला पथ पर मानिकपुर मुशहरनियां और परिहार-बाजार सड़क के दोनों ओर तथा परिहार धामी टोल से बेला मार्ग के एक ओर लगभग 4.50 करोड़ रुपये की लागत से नाला निर्माण कार्य का विधायक गायत्री देवी ने शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि मैं विकास के कार्यों को लेकर ही जनता के बीच जाती हूँ और जनता ने हमेशा मुझ पर भरोसा जताया है। जल्द ही इस नाला निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी जाएगी। मौके पर पूर्व विधायक रामनरेश प्रसाद यादव,मंडल अध्यक्ष शशिभूषण यादव, शिवशंकर कुशवाहा, मदन साह, प्रमोद कुमार, नरेंद्र सिंह, अजय ठाकुर, कुशेश्वर, धीरेश सिंह, शिकंदर राय और उपेंद्र राय सहित कई कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...