बिहारशरीफ, दिसम्बर 9 -- 4.5 दशक से काम कर रहे 41 अधिवक्ताओं को किया गया सम्मानित अध्यक्ष ने कहा निष्पक्षता के साथ न्याय दिलाने में उनकी अहम भूमिका जिला अधिवक्ता संघ भवन में हुआ सम्मान समारोह फोटो : वकील मेडल : जिला अधिवक्त संघ भवन में मंगलवार को सम्मान समारोह में शामिल अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह व सम्मानित वकील। बिहारशरीफ, विधि संवाददाता। नालंदा जिला अधिवक्ता संघ ने 45 साल से काम कर रहे 41 वरीय अधिवक्ताओं को मंगलवार को सम्मानित किया। संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह व सचिव दिनेश कुमार ने वरीय अधिवक्ताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि अधिवक्ता लोगों तक न्याय दिलाने का काम करते हैं। यह पेशा कई चुनौतियों से भरा हुआ है। ऐसे में वे कठिन तपस्या और ईमानदारी के साथ चार दशक से भी अधिक समय से लोगों को न्याय दिलाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिवक्त...