हरिद्वार, नवम्बर 30 -- जिले में नशा तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत ज्वालापुर पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध सघन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक तस्कर को भारी मात्रा में गांजा सहित गिरफ्तार किया। शनिवार को लालपुल के पास नहर पटरी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध युवक रिंकु शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा, निवासी चक्की वाली गली, लाल मंदिर कॉलोनी, ज्वालापुर को रोका। तलाशी में उसके कब्जे से 4.530 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक समीप पांडेय, कांस्टेबल सुनील शर्मा और कांस्टेबल अर्जुन चौहान शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि नशा तस्करों के खिलाफ अभ...