सीतामढ़ी, नवम्बर 23 -- सोनबरसा। एसएसबी 51वीं बटालियन सोनबरसा कैंप के जवानों ने बड़ी मात्रा में एक बाइक सवार नेपाली तस्कर को गांजा के साथ पकड़ने में सफलता पाई है। पकड़े गए तस्कर की पहचान सीमावर्ती नेपाल सर्लाही जिला सुंदरपुर थाना क्षेत्र के सुखचैना गांव निवासी किशोरी यादव के पुत्र धीरेन्द्र यादव के रुप में की गई है। कम्पनी कमांडर राहुल ढाका ने बताया कि रविवार की दोपहर भारत नेपाल सीमा हनुमान चौक पीलर संख्या 326(32 )के समीप नेपाल से बजाज डिस्कवर बाइक से भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था। इसी बीच सीमा पर ड्यूटी कर रहे जवानों ने बाइक की तलाशी की तो सीट के नीचे लाल पॉलिथीन में बांधा चार किलो पांच सौ ग्राम गांजा पाया गया। गांजा व बाइक सहित तस्कर को सोनबरसा थाना के हवाले किया गया। थानाध्यक्ष बाइक व गांजा को जब्त करते हुए तस्कर के विरुद्ध म...