मोतिहारी, अगस्त 3 -- मोतिहारी। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 20 वीं किस्त पीएम ने किसानों के खाते में ट्रांसफर की। वाराणसी से पीएम के कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल करीब 760 किसान लाइव टेलीकास्ट से रूबरू हुए। देश के 9 करोड़ 70 लाख किसानों के खाते में 2,0500 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए गए। इसमें पूर्वी चंपारण के 4.48 लाख किसानों के खाते में 89 करोड़ 60 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए। जिला कृषि विभाग व कृषि विज्ञान केंद्र पिपराकोठी के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। अध्यक्षता मछुआरा आयोग के अध्यक्ष ललन सहनी ने की। मौके पर मुख्य अतिथि नगर विधायक प्रमोद कुमार, उप मेयर डॉ लालबाबू प्रसाद, सदर एसडीओ श्वेता भारती, डीएओ मनीष कुमार सिंह, सहायक निदेशक उद्यान विकास कुमार, केवीके हेड डॉ अरविंद...