प्रयागराज, दिसम्बर 6 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली बिल राहत योजना से बिजली उपभोक्ताओं को लाखों की बचत हो रही है। कई उपभोक्ताओं ने योजना के तहत अपना पंजीयन कराकर लाखों रुपये का ब्याज माफी का लाभ ले रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को रामबाग डिविजन का एक उपभोक्ता को लगभग सवा तीन लाख रुपये की बचत हुई। चीफ इंजीनियर राजेश कुमार ने बिजली उपभोक्ता शौकत अली को बचत का स्लिप सौंपा। साथ ही अन्य उपभोक्ताओं को बिजली बिल राहत योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शौकत अली ने कई साल पहले बिजली का कामर्शियल कनेक्शन लिया था। लेकिन, बिल जमा नहीं करने के कारण कनेक्शन काट दी गई। लगभग एक लाख का बकाया बिल होने से ब्याज बढ़कर 4.47 लाख हो गया था। बिजली बिल राहत योजना के तहत उन्होंने पंजीयन कराया, तो ब्याज व मूलधन में माफी के साथ कुल 3.12 लाख रुपय...