अररिया, दिसम्बर 2 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 में पंकज करोड़िया के घर से लेकर विष्णु पोद्दार के घर तक लाखों रूपये की लागत से बनने वाले नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने किया। इस मौके पर वार्ड पार्षद चांदनी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की 4 लाख 43 हज़ार 7 सौ रुपये की लागत से नाला निर्माण कार्य किया जाएगा। नाला निर्माण होने से जल निकासी की सुविधा वार्ड वासियों को मिल सकेगी। कहा कि बारिश के मौसम में नाला नहीं होने से सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस मौके पर समाजसेवी अंजनी सिंह, राजीव पाठक,कन्हैया गुप्ता, मनोज सिंह, रौशन यादव समेत बड़ी संख्या में स्थानीय वार्डवासी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...