बागेश्वर, फरवरी 3 -- बागेश्वर, संवाददाता एसओजी व कोतवाली पुलिस ने 4.25 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों में एक देहरादून तो दूसरा बागेश्वर का निवासी है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश के बाद दोनों को अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। नशामुक्त बागेश्वर अभियान में पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस उपाधीक्षक अजय लाल साह ने सोमवार को पत्रकार वार्ता कर एक मामले का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि रविवार की शाम एसओजी व पुलिस बिलौना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर की सूचना मिली कि एक काले व नारंगी रंग की बाइक में बैठकर दो युवक हल्द्वानी से आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई। थोड़ी ही देर बाद दो युवक बाइक में बैठकर आते दिखे। आरटीओ कार्यालय के पास पुलिस ने उन्हें रोककर चेकिंग की। पूछताछ में बाइक चला रहे युवक ने अपना...