बगहा, अगस्त 11 -- बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 4.24 लाख लाभुकों के बीच 46.6 करोड़ रूपये का अंतरण हुआ । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अन्तर्गत 1 करोड़ 12 लाख से अधिक पेंशनधारियों के खाते में 1247.34 करोड़ रुपये की राशि डी.बी.टी. के माध्यम से हस्तांतरित किया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों को जुलाई माह की 1100 रुपये की पेंशन राशि उनके खाते में अंतरित की गई है।मुख्यमंत्री द्वारा डीबीटी के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के राशि का अंतरण किया गया, जिसमे जिले के इस योजना के पेंशनधारियों के भी खाता में भी पैसे भेजे गए। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के 4.24 लाख लाभुकों के बीच 46.6 करोड़ रूप...