लखनऊ, जुलाई 20 -- लखनऊ, संवाददाता। विकासनगर क्षेत्र के एक लेक्ट्रानिक कारोबारी ने व्यापारी पर बेचे गए माल का 4.13 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। कमिश्नर के आदेश पर विकासनगर पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज किया है। विकासनगर निवासी इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी लोकेश के मुताबिक वह और पत्नी एचएल इंफोटेक और सांवरिया इंटरप्राइजेज फर्म के मालिक हैं। फर्म के जरिए वह एचपी कंपनी के कंप्यूटर व अन्य उपकरण का कारोबार करते हैं। एक साल पहले उन्होंने आल्टेक सॉल्यूशन लखनऊ व इलेक्टोरेज इंडिया कंपनी के मालिक आशुतोष कुमार मिश्रा को 4.13 करोड़ का माल बेचा था। मगर आरोपी ने माल का भुगतान नहीं किया। आरोप है कि जब उन्होंने भुगतान का दबाव बनाया तो आरोपी ने खुद को सचिव का करीबी बताते हुए धमकाने लगा। इस पर पीड़ित लोकेश ने विकासनगर थाने में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं ...