सिद्धार्थ, जुलाई 24 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। एसएसबी 43वीं वाहिनी सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने बुधवार को अवैध तरीके से भारत से नेपाल ले जा रहे 4.05 लाख भारतीय मुद्रा के साथ एक व्यक्ति को पकड़ कर कस्टम कस्टम को सौंप दिया। नेपाल सीमा के ककरहवा चेक पोस्ट पर तैनात एसएसबी जवानों ने अवैध तरीके से भारत से नेपाल लेकर जा रहे 4.05 लाख रुपये भारतीय मुद्रा के साथ एक व्यक्ति को पकड़ लिया I एसएसबी जवान भारतीय दूतावास की अनुमति से चलने वाली दिल्ली से काठमांडू जा रही बस में बैठे सभी यात्रियों व उनके सामानों की तलाशी ले रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति के पास कपड़ों में लपेटे भारतीय नोट बरामद हुआ I पूछताछ में उसकी पहचान हरियाणा के रोहतक जिले के कलानौर थाना क्षेत्र के बन्यानी गांव निवासी कृष्ण पुत्र बनवारी के रूप में हुई। पैसे के बारे में पूछने पर उसने ब...