अररिया, मई 15 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। भविष्य में ट्रेनों की बढ़ती संभावना तथा चालक सहायक चालक व गार्ड को हो रही असुविधा को लेकर अब फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के बगल में करीब 4.05 करोड़ की लागत से 20 बेड का रनिंग रूम का निर्माण होगा । इस बाबत रेलवे बोर्ड नई दिल्ली द्वारा बजट प्रकाशित कर जोनन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है । ऐसा नहीं है कि यहां रनिंग रूम नहीं था बल्कि दशकों पूर्व, पूर्व मध्य रेलवे यानी ईसी रेलवे द्वारा संचालित रनिंग रूम खंडहर में तब्दील है जिसमें आदमी के रहने की व्यवस्था नहीं है । जिसको लेकर चालकों सहायक चालकों व गार्डों को रहने में भारी दिक्कत होती थी। या तो गार्ड एवं चालक को निजी वाहन से जोगबनी अथवा पूर्णिया ले जाना पड़ता था ।जेडआरयूसीसी सदस्य बछराज राखेचा, ईसी रेलवे से जुड़े विनोद सरावगी, रेल सरोकारी चंदन भगत, राकेश रो...