कानपुर, दिसम्बर 23 -- कानपुर। मण्डलीय एवं जनपद स्तरीय सरस मेला-2026 का आयोजन 4 से 6 जनवरी तक मोतीझील लॉन संख्या दो में किया जाएगा। इसको लेकर सरसैया घाट स्थित सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। सीडीओ दीक्षा ने बताया कि मेले में कानपुर मण्डल के सभी जनपदों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। मेले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉलों के माध्यम से ग्रामीण उत्पादों के विपणन को बढ़ावा देने के साथ-साथ महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को भी मजबूती मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...