सोनभद्र, नवम्बर 28 -- दुद्धी। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मलदेवा गांव में शुक्रवार की शाम चार बजे कुत्ते ने एक चार वर्षीय मासूम का गाल नोच लिया। वह अपने घर के सामने खेल रही थी। कुत्ते के नोचने से घायल चार वर्षीय मासूम कृति कुमारी पुत्री गौतम यादव को परिजनों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉ विनोद कुमार ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मासूम के पिता गौतम ने बताया कि गांव में कई आवारा कुत्ते घूमते रहते है जिससे ग्रामीणों को हमेशा आवागमन के समय डर बना रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...