गिरडीह, मई 20 -- गिरिडीह। संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर मंगलवार को झंडा मैदान गिरिडीह में ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक तथा 'टीयूसीसी' की ओर से एक प्रतिरोध कार्यक्रम आयोजित कर केंद्र की मोदी सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध किया गया तथा प्रमुखता से 4 लेबर कोड वापस लेने की मांग की गई। इस बाबत कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे पूर्व जिप सदस्य सह फारवर्ड ब्लाक नेता राजेश यादव ने कहा कि आज के दिन राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल के आंदोलन को स्थगित करते हुए विरोध कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया गया था। इसी के तहत पूरे देश में विरोध कार्यक्रम हो रहे हैं। हम यह बताना चाहते हैं कि, मोदी सरकार मेहनतकशों के खिलाफ जबरदस्त तरीके से हमला चला रही है। एक-एक करके मजदूरों के अधिकार छीने जा रहे हैं। कहा कि पहले किसानों के ऊपर हमला कर उनके खिलाफ काले कानून लाए गए...