वाराणसी, मार्च 9 -- वाराणसी, संवाददाता। सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें 401742 वादों का निस्तारण किया। 25 करोड़ 29 लाख रुपये की रिकॉर्ड वसूली की गई। वहीं, जनपद अदालत के 10788 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें दीवानी के 129, परिवार से जुड़े 159, मोटर दुर्घटना के 30 वादों का निस्तारण कर पक्षकारों को 3 करोड़ 42 लाख क्षतिपूर्ति दिलाई गई। फौजदारी के 9888 वादों को निस्तारित कर 40 लाख 95 हजार जुर्माना वसूला गया। लोक अदालत से समय और धन की होती है बचत प्रशासनिक न्यायमूर्ति सौमित्र दयाल सिंह ने राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटान करते हुए कहा कि इससे समय और धन दोनों की बचत होती है। लोक अदालत से बहुत लोगों को लाभ मिलता है। साथ ही न्यायालयों से भी मुकदमों का बोझ कम होता है। कैदियों के उत्पाद के लगाए गए थे स्टॉल ...