देवरिया, नवम्बर 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। चार लाख रुपये डकार लेने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर किया है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। रुद्रपुर उपनगर के मस्जदि वार्ड की रहने वाली पूजा गुप्ता ने आरोप लगाया है कि वह कैलाशी चैरिटेबल ब्लड बैंक कठिनइया की कोषाध्यक्ष है। संस्था का एक खाता है। जिसका संचालन मेरे व संस्था की पूर्व सदस्य पद्मजा कश्यप पत्नी डा.धनंजय कुमार निवासी गायत्री पुरम देवरिया द्वारा किया जात रहा है। आरोप है कि वह एक अन्य चैरिटेबल के कार्य से देहरादून जा रही थी। इस बीच पद्मजा ने एक चेक सादा ले लिया। इस बीच उसमें चार लाख रुपये भर कर आशुतोष मिश्र निवासी भागवतपुरम चटनी गढ़ही के नाम से दे दिया और भुगतान करा लिया। पहले तो वह ...