सीतामढ़ी, जुलाई 12 -- बैरगनिया। एसएसबी डी समवाय 20वीं बटालियन के जवानों ने एक नेपाली युवक को चार लाख दो हजार चार सौ नेपाली रुपये के साथ गिरफ्तार कर थाना को अग्रेतर कार्रवाई के लिए सौंप दिया है। एसएसबी अधिकारी रणवीर सिंह को थाने को आवेदन दिया है। मोटी राशि लेकर बैरगनिया होकर एक युवक के आने की सूचना पर कार्रवाई हुई है। युवक रौतहट नेपाल के गौर नगरपालिका वार्ड एक निवासी नाथ चौधरी के 57 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र प्रसाद जायसवाल है, इसे सीतामढ़ी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...