समस्तीपुर, मार्च 1 -- ताजपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक बीडीओ गौरव कुमार की अध्यक्षता में की गई। बैठक में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम एनडीडी तथा नियमित टीकाकरण पर चर्चा की गई। बताया गया कि एनडीडी कार्यक्रम के तहत 4 मार्च को दवा खिलाई जाएगी। माप अप चक्र 7 मार्च को प्रस्तावित है जिसमें 19 साल तक के सभी बच्चों को सभी स्कूलों में तथा आंगनबाड़ी केंद्र में दवा खिलायी जाएगी। बीडीओ गौरव कुमार ने सभी संबंधित पदाधिकारी को आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करते हुए लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अंतर्गत सभी स्कूल के नोडल शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका के एमआरपी एवं सीएनआरपी, आशा एवं एएनम को प्रशिक्षण दिए जाने पर भी चर्चा की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सोनेलाल राय ने बताया कि संबंधित विभाग को दवा...