सीतामढ़ी, नवम्बर 24 -- बैरगनिया। भारतीय श्रेत्र से तस्करी कर नेपाल के रौतहट जिले में चार बाइक से लाए गए 22 बोरा यूरिया को पुलिस ने जब्त कर लिया है। हालांकि तस्कर भागने में सफल हो गया। चंद्रपुर के डीएसपी रूपा लांबुड ने बताया की गुप्त सूचना मिली कि भारतीय श्रेत्र से बाइक पर तस्करी के माध्यम से खाद नेपाल में लाया गया है। फलस्वरूप रंगपुर पुलिस चौकी के पुलिस पदाधिकारी जीवन राम धीताल के नेतृत्व में पुलिस बल सोमवार की सुबह करीब 9.30 बजे गुजरा नगरपालिका -2 मैरा स्थित नहर के पास छापेमारी की गयी। पुलिस को देख खाद लदे बाइक को छोड़कर तस्कर भाग निकला। डीएसपी ने बताया कि जब्त बाइक नेपाली व भारतीय नंबर की है। पुलिस उसकी जांच कर रही है। कुल 22 बोरा यूरिया (खाद) सहित बाइक को जब्त किया गया है। डीएसपी ने बताया की जब्त बाइक,खाद को आवश्यक करवाई की लिए गौर भंस...