मोतिहारी, अक्टूबर 17 -- चिरैया, निसं एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चिरैया पुलिस ने घेराबंदी कर तीन कुख्यात अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वहीं उनके गाड़ी और घर से हथियारों का जखीरा बरामद किया है। पकड़ा गया अपराधी चिरैया में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आये थे। जिसकी भनक लगते ही सिकरहना डीएसपी उदय शंकर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष महेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष खगेश नाथ झा व पु अ नि संजीवन पासवान ने पुलिस बल के सहयोग से मिश्रौलिया पेट्रोल पंप और थाना के सामने घेराबंदी कर काले शीशा से पैक टाटा सफारी गाड़ी से जा रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों की हुई है गिरफ्तारी गुरुवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए डीएसपी उदय शंकर ने बताया कि पकड़ा गया कुख्यात अपराधी अजय सिंह उर्फ बाघवा कुंडवा...