मुंगेर, दिसम्बर 30 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। सोमवार को ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति की ओर से सीताकुंड में 4 जनवरी 2026 को नव वर्ष एवं वन भोज को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष डॉ रंजन ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ग्रामीण सेवा समन्वय समिति के जिला अध्यक्ष डॉ इकबाल बैठक में मौजूद थे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस बार नव वर्ष मिलन समारोह एवं वन भोज को भव्य तरीके से मनाया जाएगा। जिसमें मुंगेर जिले के ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति के सभी प्रखंड एवं नगर शहरी क्षेत्र को भी आमंत्रित किया गया हैं। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष डॉ सूर्य नारायण यादव, जिला कानूनी सलाहकार सहित इकबाल, जिला मीडिया प्रभारी अमित कुमार मंडल , सदर प्रखंड उपाध्यक्ष डॉ रिंकू, सदर प्रखंड सचिव डॉ हरे राम पंडित, सदर प्रखंड कोष...