समस्तीपुर, जुलाई 10 -- कल्याणपुर। प्रखंड के महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं ने समस्तीपुर दरभंगा मुख्य सड़क के जटमलपुर महादेव स्थान एवं कल्याणपुर चौक पर जाम रखा। करीब 4 घंटे तक सड़क जाम रहा। नेतृत्व राजद के प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष व प्रखंड उप प्रमुख दीपक राय ने व संचालन माले के प्रखंड सचिव दिनेश कुमार एवं भाकपा के राघवेंद्र यादव ने किया। सड़क जाम के कारण आम लोगों सहित राहगीरों को आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू राय, बृजेश प्रसाद देव, रामचंद्र राय, प्रो अजय कुमार, उमा राय, सुनील कुमार एवं अमरजीत यादव आदि दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...