बोकारो, अप्रैल 28 -- डीपीएस चास के चार विद्यार्थियों को एशियन रोप स्किपिंग चैंपियनशिप की प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है। चयनित विद्यार्थियों में चौथी कक्षा की शिवांशी, पांचवीं की आशी सिंह, वंशिका सुमन और जोया सिद्दिकी शामिल हैं। ये चारों 16 से 18 मई 2025 को त्रिपुरेश्वर नेशनल स्पोर्ट्स कॉन्सिल कवर्ड हॉल काठमांडु, नेपाल में आयोजित होने वाली एशियन रोप स्किपिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे। विद्यालय की चीफ मेंटर डॉ हेमलता एस मोहन ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की और शुभकामना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...