कटिहार, मई 15 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के किसान एक बार फिर से तेलहन खेती की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। पिछले एक दशक से तिलहन की खेती से दूरी बना चुके किसानों को अब कृषि विभाग प्रोत्साहित कर रहा है। राष्ट्रीय खाद्य तेल तिलहन वर्ष 2024-25 के तहत कृषोन्नति योजना के माध्यम से जिले में तिलहन फसलों का प्रत्यक्षण एवं आच्छादन किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य न केवल किसानों की आय बढ़ाना है, बल्कि खाद्य तेल में आत्मनिर्भरता हासिल करना भी है। पिछले दिनों आत्मा कार्यालय द्वारा किसानों की क्षमता वृद्धि और बेहतर फसल प्रबंधन के लिए जिला स्तरीय पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा के परियोजना निदेशक मिथिलेश कुमार ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया। किसानों को तिलहन फसलों की उन्नत किस्में, खेती की आधुनिक ...