दिल्ली, जुलाई 15 -- दिल्ली की स्कूलों को लगातार मिल रहीं बम की धमकियों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चिंता जताई है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल से बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये चार इंजन वाल सरकारें पूरी तरह से फेल हो चुकी हैं। बता दें कि सोमवार को तीन स्कूलों और आज एक स्कूल और डीयू के एक कॉलेज को बम से उडा़ने की धमकी मिली थी।केजरीवाल ने क्या लिखा? दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि दिल्ली में ये क्या हो रहा है? कल दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली और आज एक स्कूल और कॉलेज को धमकी मिली है। बच्चे डरे हुए हैं, अभिभावक बेहद चिंतित हैं। BJP की चार-चार इंजन वाली सरकारें पूरी तरह से फ़ेल हो चुकी हैं।दो जगह फिर मिली धमकी दिल्ली के द्वारका इलाके में स्थित सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वव...