बहराइच, मार्च 11 -- बहराइच, संवाददाता। होलिकोत्सव की शृंखला की रंगोत्सव एकादशी से शुरुआत हो चुकी है। जिले के 4,464 स्थानों पर होलिकादहन होना है। होलिकोत्सव व रमजान माह का दूसरा जुमा एक ही दिन होने से सुरक्षा व्यवस्था पुलिस महकमे के लिए चुनौती सरीखी है। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 42 जोन, 115 सेक्टरों में जिले को विभाजित कर सुरक्षा खाका तैयार किया गया है। देवीपाटन मंडल आईजी स्वयं शहर आकर सुरक्षा व्यवस्था तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं। होली के होरियारों की हुड़दंग के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी रहेगी। माह रमजान का दूसरा जुमा होने की वजह से प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक रूप से तैयारियां की गई हैं। जिले में मौजूद पुलिस बल, रिजर्व पुलिस बल के अलावा तीन कम्पनी पीएसी, होमगार्ड, पीआरडी कर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तै...