वाराणसी, जुलाई 6 -- वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर कमिश्नरेट क्षेत्र में सुगम एवं सुरक्षित यातायात के लिए रविवार को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान अस्थायी अतिक्रमण के साथ-साथ बिना परमिट, अवैध परमिट अथवा गलत रूट पर संचालित सवारी वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। कुल 2,536 ऑटो और ई-रिक्शा की चेकिंग की गई, जिनमें से 398 वाहनों का चालान किया गया। यातायात नियमों की गंभीर अवहेलना करने वाले 24 ऑटो और ई-रिक्शा को मौके पर सीज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...