बेगुसराय, नवम्बर 14 -- चेरियाबरियारपुर। चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के दिन शुक्रवार को आम जनता दिनभर टीवी से चिपके रहे और युवा पीढ़ी मोबाइल पर परिणाम देखते रहे। सागी से लेकर सिउरी तक लोग टीवी देखते रहे। जदयू के प्रत्याशी अभिषेक आनंद ने 3961 वोट से जीत हासिल किए हैं। अभिषेक को 74599 वोट पड़े हैं। जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाले राजद के प्रत्याशी को 70680 वोट पड़े हैं। जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रत्याशी डॉ मृतुन्जय कुमार को 24420 वोट पड़े है। निर्दलीय के रामसखा महतो को 7350 वोट पड़े हैं। बिहार में एनडीए के परिणाम में ऐसा प्रतीत होता है जैसा मानो कि तूफान आया हुआ है। चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र की गिनती में पहले राउंड में जदयू की बढ़त बनी थी। उसके बाद पांच राउंड तक राजद की बढ़त बनी। फिर सातवे राउंड से जदयू की बढ़त बनती गई। ब...