मोतिहारी, दिसम्बर 21 -- मोतिहारी। ऑपरेशन हेलमेट व ऑपरेशन नंबर प्लेट चलाया जा रहा है। यातायात नियमों की अनदेखी करनेवाले वाहन चालकों का चालान काटा जा रहा है। इस दौरान ऑपरेशन हेमलेट के तहत 99 हजार, ऑपरेशन नंबर प्लेट के तहत 500, नो पार्किंग वालों से 3500, ट्रिपल राइडिंग वालों से 14 हजार, विदाउट डीएल वालों से 5 हजार , विदाउट इंशूरेंसवालों से 40 हजार रुपए सहित कुल 393 वाहनों से 2.30 लाख रुपए का चालान काटा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...