देवघर, जून 10 -- जसीडीह प्रतिनिधि आसनसोल रेल मंडल के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सोमवार को जसीडीह-मधुपुर-जामताड़ा रेलखंड में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान रेलवे मजिस्ट्रेट जूलन आनंद टोप्पो के नेतृत्व में संचालित किया गया, जिसमें रेलवे चेकिंग स्टाफ, आरपीएफ, जीआरपी तथा कमर्शियल विभाग के अधिकारी शामिल थे। टिकट चेकिंग अभियान के दौरान जसीडीह-मधुपुर रेलखंड से गुजरने वाली विभिन्न एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों में व्यापक स्तर पर जांच की गई। इस दौरान बिना टिकट या अनियमित टिकट पर यात्रा कर रहे 392 यात्रियों को पकड़ा गया। रेलवे एक्ट के तहत इन यात्रियों से कुल 1 लाख 49 हजार 305 रुपए का जुर्माना वसूला गया। रेल सूत्रों ने बताया कि इस प्रकार के अभियान यात्रियों को अनुशासन में रखने और रेलवे को हो रही राजस्व हानि रोकने के उद्देश्य से चलाए जा र...