मधुबनी, जुलाई 31 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिननिधि। अरेर थाना के करही बकुलबा गाछी से पुलिस ने 390 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक धंधेबाज करही गांव के गोविंद कुमार सिंह को गिरफ्तार की है। तीन बाइक भी जब्त किया गया है। इस बात की जानकारी अरेर थानाध्यक्ष नेहा निधि ने दी है। बताया कि अन्य दो धंधेबाज फरार होने में कामयाब रहा। उसकी पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...