हापुड़, फरवरी 8 -- केंद्र और प्रदेश सरकार की कायाकल्प योजना से सहकारिता विभाग नई पहचान बनाने के लिए कवायद शुरू कर दिया है। चार जर्जर सहकारी समितियों पर लगभग 40 लाख रुपये खर्च करने की स्वीकृति केंद्र सरकार ने दे दी है। समितियों के कायाकल्प से यहां सुविधाएं भी बढ़ाने की संभावना बढ़ जाएगी। एआर प्रेम शंकर ने बताया कि सभी ब्लाकों से एक-एक जर्जर सहकारी समितियों को चिह्नित कर जीर्णोद्धार के लिए कार्य योजना केंद्र सरकार को भेजी गई थी। कार्य योजना पर स्वीकृति की मुहर लगाते हुए केंद्र सरकार ने हापुड़ ब्लाक में किसान सेवा सहकारी समिति चमरी, धौलाना ब्लाक में धौलाना, गढ़ ब्लाक में साधन सहकारी समिति बिहुनी, और नेकनामपुर नानई समिति में करीब 40 लाख रुपये से कार्य कराने की अनुमति दी है। एआर प्रेम शंकर ने बताया कि चारों समितियों के लिए 39.89 लाख रुपये मिल ...