बलिया, जुलाई 14 -- बलिया। गंगा मुक्ति एवं प्रदूषण विरोधी अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी रमाशंकर तिवारी ने कहा कि गंगा की तस्वीर बदलेगी तो राष्ट्र की तकदीर सुधरेगी। पतित पावनी गंगा की समस्याएं एक दिन में नहीं सृजित हुई है। जीवन यापन की बदलती शैली एवं प्रकृति के प्रति हम सबकी नादानी ने भारतीय सम्यता की मूल थाती गंगा को घायल किया है। वह सोमवार को महावीर गंगा घाट स्थित संकट मोचन मंदिर परिसर में अभियान के पदाधिकारियों से गंगा साफ रखने के लिए नीतिगत विषयों को साझा कर रहे थे। बताया कि 14 जून 1986 से देश में गंगा को निर्मल बनाने के निमित कार्यक्रम एवं योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। लेकिन 39 साल बाद भी गंगा की पीड़ा यथावत बनी है। इस मौके पर डॉ. कमलाकर तिवारी, विनय कुमार पांडेय, डॉ. हरेन्द्र यादव, ऋषिकेश चतुर्वेदी, रवि यादव, मोहन पांडेय, राजकुमार स...