गाजीपुर, जून 12 -- दिलदारनगर। मिशन सतर्क अभियान के तहत दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने गश्त के दौरान 39.570 लीटर अंग्रेजी शराब व बियर के साथ बिहार के चार तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र प्रसाद दूबे ने बताया कि आरपीएफ की टीम स्टेशन पर गश्त कर रही थी कि चार युवक घूमते दिखे। संदेह होने पर टीम ने घेराबन्दी कर हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से बैग में 39.57 लीटर अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद हुई। पूछताछ करने पर अपना नाम सोनाधारी कुमार निवासी धनगाई भोजपुर, अमित कुमार निवासी बिहटा, सन्नी कुमार व क्रिश कुमार निवासी पटना (बिहार) हैं। चारों पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...