सहरसा, जून 23 -- पतरघट, एक संवाददाता। पस्तपार पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से गुप्त सूचना पर 39.240 लीटर विदेशी शराब बरामद करते एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने एक कार एवं एक बाइक भी जब्त किया है। थानाध्यक्ष अरमोद कुमार ने बताया कि शनिवार की देर शाम गुप्त सूचना पर सअनि परमेश्वर चौपाल ने पुलिस बल के साथ पस्तपार के लहौना मोड़ समीप एक बाइक पर सवार एक तस्कर को 750 एमएल का 12 बोतल ब्लाइंडर्स प्राइड विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना नाम व पता पस्तपार थाना क्षेत्र के पहाड़पुर वार्ड 17 निवासी राजेश कुमार बताया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक मालिक सहित गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वही रविवार की सुबह किशनपुर मुख्य मार्ग पर पुलिस वाहन देखते ही तस्कर होण्डा सिटी कार छोड़ भागने में कामयाब र...