जहानाबाद, अप्रैल 28 -- ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोये मोबाइल पाकर लोगों की लौटी खुशी करीब 44 लाख रुपए की लागत वाली 243 मोबाइल फोन अबतक हुआ बरामद जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत जहानाबाद पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की। इस बार 39 वैसे मोबाइल फोन बरामद किए गए जो गुम हो गए थे, किसी के द्वारा चोरी कर ली गयी थी या फिर अन्य कारणों से खो गया था। बरामद मोबाइल फोन सोमवार को उसके वास्तविक धारकों के बीच लौटाए गए। पुलिस ऑफिस में एसपी अरविंद प्रताप सिंह के हाथों अपने खोए मोबाइल फोन पाकर महिला और पुरुष धारक काफी खुश थे। इस संबंध में एसपी ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से मोबाइल फोन गुम होने से संबंधित मामले विभिन्न थानों में दर्ज थे। मोबाइल फोन गुमशुदगी के संबंध में सभी थाने से सूचना एकत्...