गाजीपुर, जून 15 -- गाजीपुर (गहमर)। न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। सुबह 9 बजे से मरीजों के आने का क्रम शुरू हो गया। अस्पताल पर पहुंचे मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा वितरित दी गयी। अस्पताल पर मौजूद आयुष चिकित्सक डा. अंकित सिंह एवं लैब टेक्नीशियन अरविंद कुमार ने सभी मरीजों के स्वास्थ्य की जांचकर दवा दिया। साथ ही इस भीषण गर्मी में लू से बचाव एवं कम मसालेदार भोजन के सेवन के साथ खीरा, ककड़ी, तरबूज, नींबू एवं अधिक पानी के प्रयोग का परामर्श दिया।रविवार को जन आरोग्य मेले में 39 मरीजों के स्वास्थ्य की जांचकर दवा दी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...