मुजफ्फरपुर, जनवरी 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। नगर थाने की पुलिस ने अखाड़ाघाट रोड में कृष्णा टॉकिज के पीछे छापेमारी कर 39 पुड़िया स्मैक के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान सिकंदरपुर वार्ड 13 निवासी गुड्डू कुमार के रूप में हुई है। उसके खिलाफ नगर थाना के दारोगा कुंदन कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। दारोगा ने बताया है कि सोमवार शाम वह गश्त पर थे। सूचना मिली कि कृष्णा टॉकिज के पीछे गली में स्मैक बेचने व नशेड़ी का जमावड़ा लगा है। इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को देते हुए छापेमारी की गई। मौजूद कई युवक पुलिस टीम को देखते ही भागने लगे। इसमें से एक को खदेड़कर पकड़ा गया। उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 39 पुड़िया स्मैक मिला। इसका वजन 15.08 ग्राम है। नगर थानेदार कमलेश कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आरोपित धंधेबाज को मंगलवार को कोर्ट में...