कुशीनगर, फरवरी 27 -- कुशीनगर। रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पकड़ी बांगर से पिछले 39 दिन से गायब अनुराग श्रीवास्तव (सुमित) पुत्र राजेश श्रीवास्तव का पुलिस अब तक पता नहीं लगा सकी है। सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे ने पीड़ित के घर पहुंचकर परिवारीजनों को ढांढस बंधाया। सांसद ने गांव में पहुंच कर परिवार का हाल जाना। अनुराग श्रीवास्तव की मां सांसद को देख फूट फूट कर रोने लगी। उन्होंने बेटे के साथ कुछ अनहोनी न हुआ हो। इसके लिए सांसद से गुहार लगाई। सांसद ने परिवारीजनों से जानकारी ली। भाई नवनीत श्रीवास्तव ने बताया कि रिश्तेदार आदि कहीं भी उसका पता नहीं चल सका है। समय ज्यादा हो गया है। अब अनहोनी की आशंका से मन कांप रहा है। पिछले 19 जनवरी को शाम के 7 बजे से शादी का कार्ड लेने गए सुमित श्रीवास्तव का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। उसकी बाइक बहुपरना गं...