वाराणसी, जून 1 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। छावनी स्थित 39 जीटीसी में तैनात सिपाही अमर सुनार पर कैंट थाने में दहेज हत्या, दहेज उत्पीड़न में मुकदमा दर्ज किया गया। नेपाल की युवती के पिता ने तहरीर दी है। बीते 12 मई को संदिग्ध हाल में युवती की मौत हुई थी। नेपाल के रूपनदेही जिले के ओम सतिया निवासी धनबहादुर बिका ने पुलिस को बताया कि उनकी 22 वर्षीय बेटी संजीता की शादी सात जनवरी 2023 को अमर से हुई थी। आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही संजीता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। उनकी बेटी ने कई बार अपनी व्यथा बुआ से फोन पर साझा की थी, जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है। बताया कि 12 मई 2025 की सुबह 10 बजे ससुराल पक्ष की एक महिला ने संजीता की मृत्यु की सूचना दी। जब परिजन वाराणसी पहुंचे, तो पता चला कि शव शिवपुर पोस्टमार्टम हाउस में भेजा गया है। जल्दबाजी...