सहारनपुर, जनवरी 30 -- गंगोह लाला किशनचंद राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय के 39 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण किये गए। प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत टैबलेट पाकर बच्चे बेहद खुश नजर आयें। प्रदेश सरकार की तरफ से महाविद्यालय को सत्र 2023-24 के लिए 39 टैबलेट आवंटित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या ऋतु वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी बच्चों को समान रुप से तमाम संसाधन उपलब्ध कराकर सभी स्टूडेंट को अध्ययन के लिए प्रेरित कर रही है। उन्होंने बच्चों को टैबलेट का प्रयोग शिक्षणा कार्य व डेटा उपलब्ध कराने में प्रयुक्त कर अपना भविष्य सजाने संवारने में करने की अपील की। डीजी शक्ति प्रभारी ऋषिपाल सिंह ने सरकार की इस योजना की प्रशंसा की। रश्मि कुमारी, पूजा,डॉ आशीष कुमार, जनेश, पिंकू, विनीत आदि का सहयोग मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...