बरेली, अगस्त 1 -- ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित कैंप में 39 छात्रों के दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए। गुरुवार को बीआरसी केंद्र पर शिक्षा विभाग की तरफ से दिव्यांग बच्चों के लिए सर्टिफिकेट बनाने को कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लाक के परिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत 49 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिला अस्पताल से विशेषज्ञों की टीम के द्वारा बच्चों की दिव्यांगता को देखते हुए 39 बच्चों को प्रमाण पत्र जारी किया गया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, संदीप कुमार मिश्र, स्पेशल एजुकेटर, मयंक मिश्रा ,कैलाश चंद्र, सुनील दीक्षित, प्रवीण यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...