अमरोहा, दिसम्बर 12 -- हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव लट्ठमार निवासी 39 और 41 इंच लंबाई वाले दो सगे भाई बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। रोजगार की तलाश में शुक्रवार को वह कलक्ट्रेट पहुंचे तो हर किसी के बीच चर्चा में आ गए। वहीं दोनों भाइयों ने डीएम निधि गुप्ता से उन्हें रोजगार दिलाए जाने के लिए मदद की गुहार लगाई। 39 इंच कदगाठी वाले 27 वर्षीय संतोष ने बीएससी की पढ़ाई पूरी की है लेकिन छोटे कद के कारण उन्हें अब तक नौकरी नहीं मिल पाई है। उनके कद की वजह से उन्हें हर जगह से निराशा का सामना करना पड़ा है। वहीं संतोष के छोटे भाई नरेश को भी 41 इंच की कम लंबाई की मजबूरी में अपनी पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी। दोनों भाइयों की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। बताया कि उन्हें मजदूरी का काम भी नहीं मिल पा रहा है। बेरोजगारी के चलते दोनों भाइयों को जीवन यापन करने में भारी ...