पूर्णिया, सितम्बर 21 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। जिला नियोजनालय के तत्वाधान में शुक्रवार को संयुक्त श्रम भवन जिला नियोजनालय बियाडा मरंगा में बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए जॉब कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में 39 में 06 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। साथ ही इसी कार्यक्रम में सहायक निदेशक, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, सहरसा के अमित कुमार द्वारा 12 अभ्यर्थियों को टूल किट एवं स्टडी किट वितरित कियाा गया। इस अवसर पर सहायक निदेशक, कनीय सांख्यिकी सहायक, यंग प्रोफेशनल एवं जिला कौशल प्रबंधक के साथ अन्य विभागीय कर्मचारी भी उपस्थित रहे। तत्पश्चात इस कार्यक्रम का समापन जिला नियोजन पदाधिकारी आदित्य प्रकाश द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...