गया, सितम्बर 1 -- गुरुआ थाना क्षेत्र में रविवार की रात विदेशी शराब लदी लग्जरी कार पकड़ी गई। उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 386 बोतल विदेशी शराब लदी कार के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उत्पाद सहायक आयुक्त प्रियरंजन ने गुरुआ थाना क्षेत्र के झरहा भाया हाजीपुर रोड के पास शक के आधार पर इनोवा कार पकड़ी गई। उत्पाद निरीक्षक उमेश चंद्र राय के नेतृत्व में की गई जांच में कार से 386 बोतल विदेशी शराब निकली। 145 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक इमामगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-6 के परासिया के रहने वाले रवि राज है। बताया कि इमामगंज से शराब लदी कार लेकर टिकारी के रास्ते पटना जा रहा था। छापेमारी में इंस्पेक्टर उमेश चंद्र राय के साथ विजय कुमार राय व विकास कुमार आदि शा...