फतेहपुर, नवम्बर 17 -- फतेहपुर। सर्व फॉर ह्यूमेनिटी द्वारा महज छह माह में अत्यधिक रक्तदान कराए जाने पर सीएमएस द्वारा संस्था के प्रबंधक को सम्मानित किया गया। वैसे तो संस्था द्वारा जरुरतमंदो के लिए लगातार रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है। लेकिन गत छह माह में लगाए जाने वाले शिविर में कुल 383 यूनिट रक्त जिला अस्पताल के रक्तकेंद्र में एकत्रित होने पर संस्था के प्रबंधक गुरमीत सिंह को सीएमएस डा.राजेश कुमार ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। प्रबंधक ने बताया कि संस्था द्वारा थैलीसीमिया, डायलिसिस, बॉन मैरो, कैंसर, एनिमिक, डेंगू पीड़ितों के लिए रक्तदान किया जाता है, जिससे जरूरतमंदों को समय से रक्त उपलब्ध हो सके। इस मौके पर डा.वरद वर्धन बिसेन, डा.अभिषेक, अभिषेक सिंह, अशोक शुक्ला, दीपाली वर्मा, दिव्या वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...