मोतिहारी, मई 8 -- डुमरियाघाट। निज संवाददाता नेशनल हाइवे 27 सड़क पर सरोतर चंवर स्थित मलंग बाबा मंदिर के समीप बुधवार को पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब का खेप बरामद किया है। वहीं पुलिस ने मौके से दो कारोबारियों को भी हिरासत में लिया है। पकड़े गए कारोबारियों में विकास कुमार व अनमोल कुमार है। दोनों कारोबारी समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना के माधोपुर गांव के रहने वाले हैं। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि कार से 380 पीस विदेशी शराब बरामद किया गया है। जिसमें विदेशी शराब में किंग फिशर के 500 एमएल का 213 पिस, ब्लेंडर प्राइड के 375 एमएल का 23 पिस, ऐट पीएम फ्रूटी शराब 180 का 144 पिस बरामद किया। जिसकी कुल मात्रा 141.045 लीटर बताई गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज मेडिकल जांच के बाद दोनों कारोबारियों को न्यायिक हिरासत ...